पटना। यदि आप एक छात्र हैं तो आपको स्टूडेंट क्रेडिट के बारे में जानकारी होनी चाहिए. अगर नहीं है तो इस खबर से जानें कि इसके क्या फायदे हैं और किस विद्यार्थी को इसका लाभ मिलेगा. आजकल, अधिसंख्य बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देती हैं. बिहार सरकार ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का आरंभ किया है, जिसके अंतर्गत 12वीं पास छात्रों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर 4,00,000 रुपये तक का शिक्षा ऋण दिया जाएगा.
सबसे पहला सवाल कि यह किसे मिलेगा?
दरअसल, क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए छात्र की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. यह क्रेडिट कार्ड स्कूल के छात्रों के लिए नहीं है. केवल कॉलेज जाने वाले छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. योजना में ऋण के लिए आवेदन करते समय आवेदक की आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
उच्च शिक्षा संस्थान से प्रवेश संबंधित प्रमाण पत्र या चयन प्रमाण पत्र.
संस्थान द्वारा जारी किए जाने वाले शिक्षा के लिए फीस का विस्तृत दस्तावेज.
निवास प्रमाण पत्र.
12वीं पास प्रमाणपत्र.
ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र की स्वयं साक्ष्य प्रतिलिपि उस पर चिपकाए गए पासपोर्ट आकार के नवीनतम फोटो के साथ.
पैन कार्ड.
प्रत्येक छात्र, माता-पिता और गारंटर सभी के दो फोटो.
पिछले साल के परिवार के आय प्रमाण पत्र और फॉर्म -16.
माता-पिता के बैंक खातों का अंतिम 6 महीने का ब्योरा.
आय कर, यदि अग्रिम कर, संपत्ति कर या नगरपालिका समिति कर की रसीद
बिहार स्टूडेंट कार्ड लोन योजना की पात्रता
बता दें कि योजना का लाभ मूल रूप से बिहार के निवासी को ही मिलेगा, दूसरे राज्य के लोग रोजना का लाभ नहीं ले सकते. आवेदक का राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज, यूनिवर्सिटी में चयन हुआ होना चाहिए. अगर किसी भी कारण से आवेदक बीच में पढ़ाई को छोड़ देता है, तो तब से आगे की बची हुई राशी आवेदक को या उस संस्थान को नहीं मिलेगी.
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पंजीयन (Student Credit Card Registration)
बिहार स्टूडेंट कार्ड लोन योजना के राज्य सरकार ने पोर्टल एवं मोबाइल एप दोनों लांच किया है, जिसमें सभी आवेदक आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर लॉग इन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.
यहां न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए आपको नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर डालना होगा. आपके इस मोबाइल नंबर में ओटीपी आ जाएगा.
ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद सारी जानकारी सही कंफर्म करने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
इसके बाद यूजरनाम और पासवर्ड रजिस्टर ईमेल आईडी में आ जाएगा.
इस यूजरनाम और पासवर्ड से लॉग इन करे, और पासवर्ड को चेंज कर लें. अब न्यू पासवर्ड से फिर लॉग इन करें. यहाँ पेज में सभी बिहार की योजना की लिस्ट आ जाएगी, जिसमें आप आवेदन करना चाहते है, उसे चुनें.
बिहार स्टूडेंट कार्ड लोन योजना के लिए बीएससीसी पर क्लिक करें, जिसके बाद फॉर्म खुल जाएगा.
अब यहां आवेदक को अपनी जानकारी, आय की जानकारी, कॉलेज, कोर्स सभी भरें. फॉर्म में दी गई बाकि सभी जानकारी भी भरें.
फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन मेसेज आएगा, साथ ही उसकी पीडीएफ कॉपी आएगी, जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें.
जिला पंजीकरण और परामर्श केंद्र में यह फॉर्म जमा होगा, जहां पर जाने के लिए दिन व् समय केंद्र द्वारा ईमेल पर प्राप्त होगा.
निश्चित दिन में जाकर आवेदक फॉर्म और सारे कागजात को ऑफिस में जमा करेगा जहां अधिकारी फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स की जांच करेंगे.
यहां आवेदक को अभिस्वीकृति पर्ची मिल जाएगी, जिसके बाद आवेदक को कम से कम 15 दिन इंतजार करना होगा.
बैंक शिक्षा ऋण पास करने के बाद जिला पंजीकरण और परामर्श केंद्र को बताएगा और 15 दिन में एक लेटर भी जारी करेगा. बैंक की तरफ से कन्फर्मेशन मेसेज आवेदक के मोबाइल में भी भेजा जाएगा.
आवेदक को जिला पंजीकरण और परामर्श केंद्र द्वारा भी मेसेज और ईमेल भी भेजा जाएगा. मेल में उन्हें केंद्र के जाने का समय व दिन बताया जाएगा, जहां जाकर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं बैंक का कन्फर्मेशन लैटर मिल जाएगा.
जिला पंजीकरण और परामर्श केंद्र से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं बैंक का कन्फर्मेशन लेने के बाद उन्हें बैंक में जाने का समय बताया जाएगा. यहां बैंक में बचे हुए कागजात जमा करना होगा.