बरेली : हत्या के मामले में गवाही के लिए इंस्पेक्टर को परमीशन न देने पर बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानूनी शिकंजे में फंस गए हैं। रामपुर के जिला जज ने उनके खिलाफ वाद दायर करने के साथ ही नोटिस जारी कर दिया है। पहली नवंबर को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए हैं।रामपुर के जिला जज गौरव कुमार श्रीवास्तव की अदालत में बिलासपुर का एक हत्या का मुकदमा 2017 से विचाराधीन है। इस मामले में बरेली क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर सुनील अहलावत गवाह हैं, लेकिन वह अदालत में गवाही के लिए नहीं आ रहे हैं, जबकि उच्च न्यायालय के आदेश पर इस मामले में प्रतिदिन सुनवाई चल रही है। लंबे समय से इंस्पेक्टर के अदालत में न आने पर उन्हें समन जारी किया गया। तब इंस्पेक्टर ने सूचित किया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा अनुमति न मिलने के कारण वह न्यायालय आने में असमर्थ हैं।