नई दिल्ली । सिंघु बॉर्डर के पास कुछ लोगों के द्वारा बैरिकेड को तोड़ने का प्रयास किया गया, हालांकि पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए इसे रोक दिया। हालांकि इस बीच पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा। समचार एजेंसी एएनआइ से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सिंघु बॉर्डर के पास बैरिकेड को तोड़ने का प्रयास किया जिसे सीनियर पुलिस अधिकारियों ने अपनी मुस्तैदी से रोक लिया। इस बीच कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी।
इधर, महापंचायत के चलते आज हत्या वाली जगह पर भारी संख्या में निहंग मौजूद हैं। दोनों पक्षों में टकराव न हो इसलिए स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नरेला में पुलिस की ओर से उन्हें रोक लिया गया। हालांकि, वह सिंघु बार्डर पर जाने के लिए जिद करने लगे। बार-बार समझाने पर भी जब वह नहीं माने तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान कुछ लोगों को चोट भी आई है। फिलहाल ये लोग कुंडली बार्डर पर जाने की जिद कर रहे हैं और सड़क पर बैठ गए हैं। बताया जा रहा है कि इनकी संख्या काफी ज्यादा है, इसलिए भारी संख्या में पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद हैं। बता दें कि दिल्ली के कुछ बाॅर्डरों पर करीब 11 महीनों से किसान आंदोलन चल रहा है।