योगी सरकार फ्री टैबलेट और स्मार्ट फोन चुनाव से पहले देगी

लखनऊ । युवाओं के डिजिटल सशक्तीकरण के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार उन्हें जल्द ही मुफ्त में टैबलेट और स्मार्ट फोन मुहैया कराने की तैयारी कर रही है। टैबलेट और स्मार्ट फोन की आपूर्ति करने वाली कंपनी के चयन के लिए सरकार ने निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार की कोशिश है कि नवंबर के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाए, जिससे कि विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण शुरू कर दिया जाए। योगी सरकार ने स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल तथा नर्सिंग आदि विभिन्न शिक्षण व प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़े युवाओं को निश्शुल्क टैबलेट और स्मार्ट फोन देने का फैसला किया है। टैबलेट और स्मार्ट फोन की आपूर्ति और वितरण की जिम्मेदारी अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग को सौंपी गई है। विभाग ने फिलहाल 25 लाख टैबलेट और 25 लाख स्मार्ट फोन की आपूर्ति के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीते दिनों हुई प्री-बिड कान्फ्रेंस में प्राप्त हुए सुझावों के आधार पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग टेंडर के दस्तावेजों में संशोधन की प्रक्रिया में जुटा है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण योजना की प्रगति की समीक्षा भी की

Related Articles