सुखोई, मिराज, जगुआर दिखाएंगे करतब
नई दिल्ली । पी एम मोदी आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेस वे की सौगात देने जा रहा है। सुल्तानपुर जिले के करवल खीरी में पीएम मोदी 341 किलोमीटर लंबे इस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। एक्सप्रेस वे को बनाने में 22,500 करोड़ रुपये की लागत आई है और इसको बनने में कुल 36 महीने लगे इस एक्सप्रेसवे से पूर्वी उत्तर प्रदेश कोको सीधा फायदा मिलेगा।
लखनऊ से गाजीपुर तक एक्सप्रेसवे से नौ जिले जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन दोपहर करीब 1:30 बजे होगा। उद्घाटन के बाद,भारतीय वायु सेना द्वारा एक्सप्रेसवे पर निर्मित 3.2 किमी लंबी हवाई पट्टी पर एक एयर शो होगा। सुखोई, मिराज, जगुआर सहित वायुसेना के 11 विमान करतब दिखाएंगे। सुल्तानपुर जिले में एक्सप्रेसवे आपात स्थिति में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेक आफ करने में सक्षम होगी।