मध्य प्रदेश ! रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बुधवार दोपहर ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर पहुंचे। इसके बाद वे दतिया के पीतांबरा पीठ पहुंचे। वहां मां पीतांबरा की पूजा-अर्चना की और वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। इस दौरान प्रोटोकॉल के तहत मंदिर में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। राजनाथ सिंह सुबह 10:15 बजे वायुसेना के ग्वालियर स्थित महाराजपुरा एयरबेस पर आए। यहां ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने उनकी अगवानी की। महाराजपुरा एयरबेस पर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर से झांसी के लिए रवाना हुए। वहां से वे सड़क मार्ग से दतिया में पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचे। वहां प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उनकी अगवानी की। इस दौरान मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रही। प्रोटोकॉल की वजह से किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को मंदिर के बाहर ही राजनाथ सिंह का इंतजार करना पड़ा।