पटना। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की सक्रियता तेज हो गई है। गठबंधन की चर्चाएं हो रही है। कई दल गठबंधन से अलग रहकर लड़ने का ऐलान कर रहे हैं। इस बीच बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि उनका दल समाजवादी पार्टी को बिना शर्त समर्थन देगा। क्योंकि यूपी में समाजवादी पार्टी ही भाजपाको हराने में सक्षम है। इसकी घोषणा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ही पहले ही कर चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष ने यह घोषणा विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कही। वे शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर में पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी ममता बनर्जी को बिना शर्त तन-मन से समर्थन दिया था। क्योंकि वहां भी हमें यह विश्वास था कि भाजपा को ममता दीदी हरा सकती हैं। इसी तरह अब यूपी में अखिलेश जी काे उनकी पार्टी समर्थन देगी। क्योंकि सपा ही वहां भाजपा को हरा सकती है। लालू प्रसाद यादव पहले ही यह बता चुके हैं। अखिलेश यादव ने यूपी में बहुत काम किया है। वहां की जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा।बता दें कि शीतकालीन सत्र की कार्रवाही स्थगित होने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया। कहा कि डबल इंजन की सरकार का एक इंजन फेल हो चुका है। इसके साथ ही नीति आयाेग की रिपोर्ट को लेकर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। दुल्हन के कमरे में पुलिस के प्रवेश पर भी उन्होंने जमकर तंज कसा। कहा कि बिहार पुलिस ज्यादती कर रही है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष के साथ उनके भाई तेजप्रताप यादव लंबे समय बाद दिखे। मौके पर राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र भी थे।