जम्मू। कोरोना महामारी के बावजूद मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए देशभर से काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आधार शिविर कटड़ा पहुंचाना जारी है। मौजूदा समय में 15 हजार से लेकर 20 हजार श्रद्धालु रोजाना मां के दरबार में हाजिरी लगाकर परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना रहे हैं। यात्रा में बढ़ोतरी से कस्बे व्यापारी भी उत्साहित हैं। जारी वर्ष में अब तक 49,49,967 श्रद्धालु मां के चरणों में शीश झुका चुके हैं। यात्रा के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन हो रहा है। वर्तमान में ठंड और कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आहट को लेकर मां वैष्णो देवी की यात्रा के आंकड़े में कुछ गिरावट आई है। बीते माह रोजाना 20 से 25 हजार श्रद्धालु रोजाना मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाने पहुंच रहे थे, लेकिन दिसंबर में मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट आई है। मौजूदा समय में 16 से 20 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। एक दिसंबर को 16 हजार श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वहीं 2 दिसंबर को दोपहर तीन बजे तक करीब 9000 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे और श्रद्धालुओं का आना निरंतर जारी था। जानकारों का मानना है कि यह स्थिति 15 दिसंबर तक रह सकती है। अगर कोरोना की तीसरी लहर का असर नहीं दिखा तो नववर्ष के आगमन पर एक बार फिर मां वैष्णो देवी की यात्रा में बढ़ोतरी होगी।मां वैष्णो देवी भवन सहित आधार शिविर कटड़ा में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कटड़ा के प्रवेश द्वार और सभी प्रमुख स्थानों पर कोरोना टेस्ट सेंटर बनाए गए हैं। इनमें कटड़ा के प्रवेश द्वार मूरी चेक पोस्ट और श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटड़ा, कटड़ा हेलीपैड, मां वैष्णो देवी के प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी, नए ताराकोट मार्ग आदि प्रमुख है।