नई दिल्ली। टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी इन दिनों अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने एक इवेंट पर ऐसा बयान दिया है, जिसकी चोतरफा निंदा हो रही हैं। इतना ही नहीं श्वेता तिवारी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग भी उठ रही हैं। श्वेता तिवारी बुधवार को भोपाल पहुंचीं। यहीं उनकी एक फैशन पर आधारित वेब सीरीज की घोषणा की गई। इस इवेंट में श्वेता तिवारी सहित अन्य स्टारकास्ट भी नजर आई। इस दौरान उन्होंने अपनी ब्रा को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसकी अब निंदा हो रहा है। इवेटं पर एक चर्चा करते हुए श्वेता तिवारी विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा, ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे’। ब्रा के साइज को भगवान से जोड़ने पर कई लोगों ने अभिनेत्री की आलोचना की है।
वहीं इस पूरे मामले में अब मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता तिवारी के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है। इस बात की जानकारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक कू अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि वह अंडर गारमेंट से जुड़े श्वेता तिवारी के बयान के खिलाफ एक्शन लेने वाले हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का भोपाल में दिया गया बयान निंदनीय है। भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में तथ्यों और संदर्भ की जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा।