पटना। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाफल की घोषणा आज यानी कि 31 मार्च को दोपहर 3 बजे अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार कर दी गई है। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी नतीजों की घोषणा की। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने लैपटॉप पर क्लिक करके रिजल्ट जारी किया गया। हालांकि पिछले साल कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की गई थी लेकिन इस बार स्थिति ठीक रहने के चलते पहले इंटरमीडिएट और अब हाईस्कूल के नतीजों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई है। परीक्षा में 79.88% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बिहार बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची भी जारी की जाएगी, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा।बिहार बोर्ड से प्राप्त अपडेट के अनुसार मैट्रिक परीक्षाफल घोषणा अब दोपहर 1 बजे नहीं बल्कि दोपहर 3 बजे की जाएगी। छात्रों को रिजल्ट पेज पर अपने रोल नंबर व अन्य विवरण भरकर सबमिट करने से पहले दोबारा चेक कर लेना चाहिए, ताकि परिणाम एक ही बार में देख सकें।बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। दरअसल, पिछले साल टॉप 3 में 2 लड़कियों ने पहला स्थन हासिल किया था। ऐसे में संभाावना जताई जा रही है कि इस साल भी कड़ी टक्कर होगी। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट DigiLocker ऐप पर भी देख सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को स्मार्ट्फोन में ऐप को डाउनलोड करना होगा। बिहार बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा के बाद छात्र अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। हालांकि, यदि छात्र फेल होते हैं तो उनके पास विभिन्न विकल्प हैं। बिहार बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट दोपहर 1 बजे घोषित हो जाएंगे। बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बीते दिन यानी कि बुधवार को 10वीं के परिणाम समय और तारीख की घोषणा कर दी थी। इसके अनुसार, कक्षा 10 का परिणाम 2022 की घोषणा दोपहर 1 बजे शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा किया जाएगा। इस दौरान बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद होंगे। साथ ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी होंगे। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर ऑनलाइन मोड में रिलीज कर दिया जाएगा।