दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर वर्नोन फिलेंडर के छोटे भाई की केपटाउन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। दक्षिण अफ्रीकी मीडिया की खबर के अनुसार, टाइरोन फिलेंडर को बुधवार को रेवन्समीड में उनके घर से कुछ मीटर पर गोली मारी गई, जब वह अपने एक पड़ोसी को पानी दे रहे थे।
वर्नोन फिलेंडर ने परिवार द्वारा जारी एक बयान में कहा, ‘इस समय घटना की कोई जानकारी नहीं है और हमारे परिवार के लिये शोक के समय में अटकलें इसे काफी मुश्किल बना देंगी।’ पुलिस ने कहा कि गोली बुधवार को लंच के समय में चली और वे इसे हत्या का मामला मानकर तफ्तीश कर रहे हैं। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सामुदायिक ग्रुप के एक सदस्य ने कहा कि फिलैंडर की मां और परिवार के अन्य सदस्य पास में ही अपने घर के आंगन में थे जब उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी।