नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बावजूद सेंसेक्स मंगलवार को 396 अंक गिरकर 60322 पर बंद हुआ। मारुति, एमएंडएम समेत 9 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 110 अंक नीचे 17999 पर बंद हुआ। सुबह रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफ़सी ट्विन्स और कोटक बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 122.35 अंक या 0.20 प्रतिशत टूटकर 60,596.36 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी भी 45.45 अंक या 0.25 फीसदी गिरकर 18,064 पर कारोबार कर रहा था। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स में रिलायंस दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ शीर्ष पर रहा।