नई दिल्ली। भारतीय सेना में नई भर्ती नियमों के खिलाफ जबरदस्त हो हल्ले के बीच भारतीय सेना ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत जुलाई भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू हो जाएगा। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। अधिसूचना के तहत आठवीं और दसवीं पास युवा भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। चार साल के लिए होने वाली भर्ती में 25 फीसदी अग्रिवीरों को सेना में स्थायी तौर पर भर्ती कर लिया जाएगा। यानी कि वे 25 साल और नौकरी कर सकेंगे। अग्रिवीरों को पहले साल 30 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे, फिर दूसरे साल 33 हजार, तीसरे साल 36,500 और चौथे वर्ष 40 हजार रुपए वेतने मिलेगा। इसकेे अलाव इस पैकेज में 30 प्रतिशत की कटौती होगी, जिसे जमा किया जाएगा और 30 फीसदी राशि सरकार भी अपनी तरफ से जमा करेगी। इसके अलावा उन्हें किसी भी प्रकार के भत्ते नहीं मिलेंगे। साल में उन्हें सिर्फ 30 दिन का अवकाश ही मिलेगा। इन्हें पेंशन या ग्रैच्युटी नहीं मिलेगी। साथ ही कैंटीन सुविधा भी नहीं दी जाएगी।
Related Articles

November 24, 2025
2
Dharmendra Death News: धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड ने खोया अपना सदाबहार ‘ही-मैन’

October 7, 2025
0

