श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार तडक़े हुई एक मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मौत हो गई है, जिसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। उधर, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मरने वाले आतंकवादियों की तादात बढक़र चार हो गई है। एक अधिकारी ने सोमवार सुबह इसकी जानकारी दी। कुपवाड़ा के चंडीगाम लोलाब इलाके के जंगलों में रविवार को चलाए गए अभियान के दौरान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ में लश्कर के शौकत अहमद शेख सहित चार आतंकवादी मार गिराए गए हैं। पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि शौकत सहित दो और आतंकवादी (कुल चार) मारे गए हैं। इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी हुई है। तलाश अभियान जारी है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए शौकत के किए खुलासे के बाद रविवार को अभियान शुरुआत की गई थी। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के एक ठिकाने की तलाशी के दौरान यहां छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की गई, जिसके बाद मुठभेड़ की शुरुआत हुई। प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती मुठभेड़ में तलाशी दल का नेतृत्व कर रहा गिरफ्तार आतंकवादी भी मारा गया। रविवार दोपहर से अब तक तीन मुठभेड़ों में सात आतंकवादी मारे जा चुके हैं।