बेंगलुरु। आईपीएल 2023 में आरसीबी को केकेआर के खिलाफ चौथी हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुक़ाबले में आरसीबी को केकेआर ने 21 रनों से हरा दिया। टीम मिली हार के बाद विराट कोहली का काफी निराश दिखे। विराट का मानना है कि आरसीबी की गलतियों के चलते ही केकेआर इस मुक़ाबले को जीत पायी।
आरसीबी के स्टैंड इन कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमारी टीम ने ही केकेआर को जीतने दिया। हम हार ही डिजर्व करते थे। हमने केकेआर को जीत तोहफे में दी। नाराज़ कोहली ने कहा कि हमारी टीम अपनी क्षमता के मुताबिक नहीं खेली, और मिले मौकों को हम नहीं भुना पाए। हमने कैच भी छोड़े और उसकी वजह से केकेआर 20 से 25 रन ज्यादा बनाने में कामयाब रही। हमने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन खराब गेंद पर विकेट गंवा दिए।
बता दें कि इस मुक़ाबले में टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं, केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 200 रन बनाए। जिसके बाद जीत के लिए आरसीबी को 20 ओवर में 201 रन का लक्ष्य मिला था। लेकिन स्पिनर्स के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाज बेबस नज़र आए। विराट कोहली की शानदार अर्धशतकीय पारी के बावजूद आरसीबी 179 रन बनाने में ही कामयाब हो पाई।