नई दिल्ली। देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 9,355 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ अब कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 57,410 तक पहुंच गया है। जबकि 26 लोगों ने जान गंवाई है जिससे देश में कोरोना (Covid-19) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,424 हो गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक देश में कोरोना (Covid-19) से संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट 98.69% है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12,932 लोग ठीक हुए हैं। दैनिक सकारात्मकता दर 4.08 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5.36 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,43,35,977 हो चुकी है। अब तक कुल 220,66,54,444 कोरोना (Covid-19) वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इसमें पिछले 24 घंटे में 4,358 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं, कोविड मामलों की कुल संख्या 4.49 करोड़ पहुंच गई है।