मैसूर। कर्नाटक के मौसूर में मेडिकल की छात्रा के साथ हुए कथित गैंगरेप मामले ने राज्य में खलबली मचा दी है. सूत्रों को मुताबिक पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, इस घटना के बाद विपक्ष राज्य की सत्ता पर आसीन बीजेपी पर हमलावर है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा है कि सरकार को इस घटना के बाद अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
कुछ आरोपी लड़की के कॉलेज के ही- सूत्र
सूत्रों का कहना है कि इस घटना को लेकर मैसूर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. तीनों आरोपी मैसूर के रहने वाले हैं. वहीं, इनके गिरोह में तीन और लोगों को पता लगाया जा रहा है. बड़ी बात यह है कि आरोपियों में से कुछ उसी कॉलेज के हैं, जहां लड़की पढ़ रही है.
हालांकि अभी भी लड़की पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को तैयार नहीं है. फिलहाल लड़की के माता-पिता उसे गृहनगर ले जाने की योजना बना रहे हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि कोयंबटूर से पांच लोगों को लाया जा रहा है. वहीं, इस घटना के बाद विश्वविद्यालय ने कुक्कराहल्ली झील क्षेत्र में शाम 6.30 बजे के बाद किसी को भी जाने नहीं देने का आदेश जारी किया है.
विपक्ष ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार
घटना के बाद जेडीएस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा है, ‘’सरकार को ऐसी (बलात्कार) घटनाओं के प्रति गंभीर होना चाहिए. इस तरह की घटनाओं में गंभीर कार्रवाई की जानी चाहिए जैसा कि आंध्र प्रदेश में किया गया था. खुले, सुनसान जगहों पर युवाओं को शराब पीने की इजाजत देने में राज्य सरकार की गलती है.’’
वहीं, इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने कहा कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद इस मामले की जांच की निगरानी करेंगे. सीएम बसवराज ने कहा, ‘’डीजीपी मैसूर जा रहे हैं. मैंने उन्हें जांच की निगरानी करने और मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का निर्देश दिया है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच दल गठित कर दिए गए हैं और तेजी से जांच हो रही है. बोम्मई ने कहा कि उन्होंने पुलिस को उनके पास सीधे जांच रिपोर्ट भेजने को कहा है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि मेडिकल की छात्रा अपने दोस्त के साथ मंगलवार शाम को चामुंडी पहाड़ियों की ओर जा रही थी, तभी कम से कम चार लोगों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और मारपीट करने के बाद छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने कथित तौर पर एक वीडियो भी बनाया और तीन लाख रुपये न देने पर इसे सार्वजनिक करने की धमकी दी.
जब लड़की और उसके दोस्त ने रकम देने में असमर्थता जतायी तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट की. बाद में लड़की को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने घटना के बारे में जानकारी दी.