नई दिल्ली : एक केंद्र शासित प्रदेश और 13 राज्यों में विधानसभा की 29 और लोकसभा की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। लोकसभा की जिन सीटों पर मतदान हुआ, उनमें दादरा और नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा शामिल है। वहीं, असम की पांच, बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल व मेघालय की तीन-तीन, बिहार, राजस्थान व कर्नाटक की दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम व तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट के लिए वोट डाले गए। हिमाचल के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 66.05, जुब्बल-कोटखाई में 78.00 और अर्की में 65.04 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही मंडी संसदीय क्षेत्र में 60 फीसद मतदान हुआ।
राजस्थान के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में 71.45, जबकि धरियावद विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 69.38 फीसद मतदान हुआ।हरियाणा के एक मात्र ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में 81.83 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया। यहां इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला के जनवरी में इस्तीफा देने के कारण उपचुनाव कराया गया था। उन्होंने केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में इस्तीफा दे दिया था। मध्य प्रदेश के जोबट विधानसभा क्षेत्र में 53.30, रैगांव में 69.21 व पृथ्वीपुर में सर्वाधिक 78.14 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रदेश की एक मात्र खंडवा संसदीय क्षेत्र में 63.88 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। बिहार के कुशेश्र्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में 49 से अधिक, जबकि तारापुर में 50 प्रतिशत से अधिक वोट डाले गए।