बरेली : डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही कोशिश नाकाम साबित हो रही हैं क्योंकि डेंगू से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार दोपहर पीलीभीत की दरगाह शाहजी मियां की मस्जिद के इमाम की बरेली में इलाज के दौरान मौत हुई थी. इसके बाद शाम को फतेगगंज पश्चिमी के व्यापारी नेता के भाई विशाल अग्रवाल (22) की मौत हो गई बुधवार को 133 डेंगू मरीजों की एलाइजा की जांच कराई गई थी. जांच में डेंगू के 12 नए और मरीज मिले हैं. इससे बरेली में डेंगू मरीजों की संख्या 481 हो गई है. शहरी क्षेत्र में 318 और देहात क्षेत्र में 163 डेंगू मरीज हैं