भारत के खिलाफ कप्तान केन विलियमसन की छुट्टी
नयी दिल्ली ! टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद न्यूजीलैंड टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है बता दें कि भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही 3 टी20 की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है टी20 सीरीज में कप्तान केन विलियमसन सीरीज नहीं खेलेंगे उनकी जगह तेज़ गेंदबाज टिम साउदी न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे
हालांकि, केन विलियमसन टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे बता दें कि केन विलियमसन ने टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में शानदार पारी खेली थी और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था हालांकि, अंत में ऑस्ट्रेलिया की जीत भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 की सीरीज के बाद 2 टेस्ट भी खेले जाने हैं सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर से कानपुर में होगा जबकि दूसरा 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी
न्यूजीलैंड की टीम जयपुर पहुंची : ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी-20 विश्व कप फाइनल हारने के बाद न्यूजीलैंड टीम चार्टर्ड उड़ान से जयपुर पहुंच गयी भारत से पहला टी-20 मैच खेलने के लिए बायो बबल से बायो बबल में ट्रांसफर के कारण न्यूजीलैंड टीम को पृथकवास में नहीं रहना होगा टीम आज अभ्यास करेगी भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जायेगा